विज्ञापन की सरकार को जड़ से उखाड़ने का काम करेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं के लिए चुनौती बनी राहुल गांधी की उलगुलान रैली, रैली की सफलता के लिए कांग्रेस में एक जुटता दिखाई दे रही है सभी वरिष्ठ नेता अपनी अहम को छोड़ कर कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं राहुल की रैली से पहले माहौल बनाने के लिए पूरे प्रदेश के कांग्रेसी नेता जुटे हुए हैं खुद रैली की मॉनिटरिंग प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय के साथ साथ झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह सह प्रभारी उमंग सिंघार मंत्री वन एवं पर्यावरण मध्य प्रदेश के साथ मैनुल हक कर रहे हैं
प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी उलगुलान रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस रैली के माध्यम से झारखंड में चुनावी माहौल बनाने का प्रयास करेंगे
इस रैली में कोल्हान की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी भी दिन रात एक किए हुए हैं इसी कड़ी में संवाद की अदालत में राकेश तिवारी को लाने का काम राष्ट्र सवाद ने किया है
प्रश्न: पुलवामा हमले के बाद आखिर झारखंड में रैली की क्या आवश्यकता थी
उत्तर: थोड़ा रुक कर राकेश तिवारी ने कहा की भाजपा सरकार चाहे केंद्र सरकार या राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है सेना की शहादत पर प्रधानमंत्री खुद सियासत कर रहे हैं और अपने नेताओं से सियासत करवा रहे हैं तिवारी ने कहा कि
कर्नाटक के पूर्व भाजपाई मुख्यमंत्री वीएस येदयुरप्पा नेे कहा कि एयर स्ट्राइक से मोदी लहर पैदा हुई है। इस बयान को लेकर कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने पूर्व सीएम पर निशाना साधा है राकेश तिवारी ने कहा है की सरकार हर मोर्चे पर विफल है सेना के बल पर सियासत करने से परहेज करना चाहिए
उन्होंने कहा कि जवानों का जीवन चुनावी राजनीति से ज्यादा कीमती है
प्रश्न: रघुवर सरकार के कार्यकाल को कितने मार्क्स देते हैं
उत्तर: जिस सरकार में मंत्री और विधायक सरकार के कामों से खुश नहीं है उस सरकार को नंबर पाने का कोई हक नहीं यह सरकार विज्ञापन की सरकार है और कांग्रेस इस सरकार को जड़ से उखाड़ने का काम करेगी राहुल गांधी उलगुलान रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की खामियों घर घर पहुंचाने का काम करेगी
प्रश्न: मालिकाना हक के मुद्दे को आप किस तरह देख रहे हैं और पीएम आवास योजना से कितने लोगों को फायदा होगा
उत्तर: मालिकाना हक के मुद्दे को लेकर रघुवर विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर तय की है लेकिन मालिकाना का मुद्दा वही का वही रहा अब जब चुनाव सामने है तो फिर जनता के सामने जुमलेबाजी चालू हो चुका है मालिकाना हक तो मिला नहीं अब पीएम आवास के नाम पर जनता की भावनाओं से रघुवर कर रहे हैं खिलवाड़
प्रश्न: उलगुलान रैली को आप किस तरह मापते हैं
उत्तर: उलगुलान रैली झारखंड की धरती पर मील का पत्थर साबित होगा
प्रश्न: झारखंड में भ्रष्टाचार और अफसरशाही को आप किस नजरिए से देखते हैं
उत्तर: वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है और अफसरशाही हावी हुआ है वर्तमान सरकार सिर्फ और सिर्फ अखबारों के माध्यम से विकास कर रही है जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है इस सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं शिक्षा के क्षेत्र घोर अनियमितता हुआ है
प्रश्न :लोकसभा की कोल्हान की सीटों को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे
उत्तर: लोकसभा चुनाव में कोल्हान की दोनों सीटों पर कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और विजय हासिल करेगी
प्रश्न: लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी भी पार्टी अभी से कर रही है क्या?
उत्तर: सवाल चुनाव का नहीं है सवाल है जनता के हित की रक्षा कैसे की जाए कांग्रेस पार्टी जनता की पार्टी है और जनता के हित के लिए कांग्रेस हमेशा से खड़ा रही है
प्रश्न: क्या आप भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं
उत्तर :कुछ सोच कर देखिए अभी उचित समय नहीं है इस पर कुछ बोलने का परंतु आलाकमान का आदेश शिरोधार्य है पार्टी अगर खुद जवाबदेही देगी तो उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा
No comments:
Post a Comment