एग्जिट पोल: पीएम मोदी की हार या राहुल की कामयाबी!
देवानंद सिंह
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम भले ही 11 दिसंबर को साफ हो पाएगा, लेकिन जिस तरह के परिणाम एग्जिट पोल के माध्यम से सामने आए हैं, उसे बहुत ज्यादा हैरानी तो नहीं कहेंगे, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार या राहुल गांधी की कामयाबी। यह भाजपा शासित झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत दूसरे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए एक सबक तो है ही, बल्कि सबसे बड़ा सबक तो 2०19 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों को लेकर देश की सबसे बड़ी और केंद्र में सरकार चला रही बीजेपी के लिए है, क्योंकि जिस तरह के सब्जबाग पार्टी की तरफ से दिखाए गए, उन्हें वह पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाई।
देवानंद सिंह
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम भले ही 11 दिसंबर को साफ हो पाएगा, लेकिन जिस तरह के परिणाम एग्जिट पोल के माध्यम से सामने आए हैं, उसे बहुत ज्यादा हैरानी तो नहीं कहेंगे, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार या राहुल गांधी की कामयाबी। यह भाजपा शासित झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत दूसरे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए एक सबक तो है ही, बल्कि सबसे बड़ा सबक तो 2०19 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों को लेकर देश की सबसे बड़ी और केंद्र में सरकार चला रही बीजेपी के लिए है, क्योंकि जिस तरह के सब्जबाग पार्टी की तरफ से दिखाए गए, उन्हें वह पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाई।
नतीजतन, आगामी 11 दिसंबर को परिणाम कुछ भी हों, लेकिन टक्कर भी कड़ी रही तो निश्चित ही यह पुराने दिन लौटने की तरफ इशारा निश्चित ही होगा। मध्यप्रदेश में जहां कई वर्षों भाजपा की सरकार रही है, वहीं राजस्थान में भी भाजपा की सरकार की है, लेकिन एग्जिट पोल में जहां इन दोनों बड़े राज्यों में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में दिखाया गया है, उससे तो लगता है कि जनता बीजेपी सरकार से पूरी तरह ऊब गई है और इसका बहुत ज्यादा असर आगामी लोकसभा चुनावों में अवश्य ही दिख्ोगा। फिलहाल, तेलंगाना व मिजोरम के परिणामों पर बहुत ज्यादा न जाएं तो तीन राज्यों के परिणाम बहुत कुछ बयान करते हैं। राजस्थान में 2०० विधानसभा सीटें हैं, मध्यप्रदेश में 23०, छत्तीसगढ़ में कुल 9० सीटें हैं। इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। आने वाले समय में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें झारखंड की बात करें तो सत्ता में वापसी भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है संघ, सत्ता व संगठन में तालमेल का घोर अभाव दिख रहा है सरकार में बैठे लोग फील गुड महसूस कर रहे हैं परंतु जमीनी हकीकत संगठन के कार्यकर्ताओं को है चुनाव पूर्व सत्ता संगठन और संघ के बीच तालमेल नहीं बना तो यह राज्य भी बीजेपी के हाथों से खिसक सकता है,
क्योंकि यहां झामुमो, कांग्रेस और झाविमों के साथ विपक्ष की एकजुटता भाजपा सरकार को अभी से शिकन दे रही है।
अब देखना यह है कि इस बार पांच राज्यों में हुए चुनाव के आगामी 11 दिसंबर को क्या परिणाम सामने आते हैं। अगर, एग्जिट पोल के अनुरूप परिणाम आते हैं तो निश्चित ही मान के चलिए कि लोकसभा चुनाव बेहद रोमांचक होने जा रहा है।
No comments:
Post a Comment