Wednesday 22 July 2020

भू माफियाओं ने कराई अधिवक्ता की हत्या बिरसा नगर में भारी विरोध बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे प्रकाश यादव के घर



बिरसा नगर थाना क्षेत्र के जॉन नंबर वन बी में जमीन संबंधी विवाद को लेकर 30 वर्षीय अधिवक्ता प्रकाश यादव की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मारकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है घटना कल रात की है अधिवक्ता से मिलने कुछ लोग उनके घर पर उन्होंने बताया आए थे बातचीत के बाद वह लोग अधिवक्ता को






अपने साथ हरी मंदिर की ओर बुलाकर ले गए ऐसा लगता है कि सारा कुछ साजिश के तहत किया गया फिर उनके साथ मारपीट हुई और उनकी हत्या कर दी गई





बिरसा नगर के अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांड को सीनियर एसएसपी डॉक्टर तमिलवानन ने गंभीरता से लिया है राष्ट्र संवाद से बातचीत करते हुए सीनियर एसएसपी ने बताया की हत्या के पीछे जमीन संबंधी विवाद की बात सामने आ रही है अधिवक्ता के परिजनों ने जिन जिन लोगों का नाम बताया है उन्हें पकड़ कर थाना लाया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है एसएसपी ने बताया की अधिवक्ता के मोबाइल पर घटना से पहले किन किन लोगों से बातचीत हुई है उसकी भी तफ्तीश की जा रही है अधिवक्ता के मोबाइल का प्रिंट आउट निकाला जा रहा है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उनकी किन-किन लोगों से बातचीत हुई है पुलिस इस हत्याकांड को लेकर गंभीर है बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा






घटना के बाद काफी लोग क्षेत्र में जमा हो गए हैं लोगों ने अधिवक्ता की हत्या का भारी विरोध शुरू वक्त निर्णय लेगा किया मौके पर सिटी एसपी सिटी डीएसपी थानेदार समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच गए पहले तो लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को उठने देने से मना कर दिया लेकिन पुलिस के दबाव में और आश्वासन के बाद हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी कर ली जाएगी शव को उठने दिया गया जिससे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों का कहना है कि स्थानीय भूमि माफिया अमूल्य कर्मकार ने साजिश के तहत अधिवक्ता की हत्या कराई है






बिरसा नगर थाना प्रभारी राजेश झा ने अधिवक्ता हत्याकांड में अब तक एक दर्जन लोगों को थाने पर लाकर पूछताछ शुरू किया है इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है भू माफिया अमूल्य कर्मकार का नाम आया है उसे थाने पर लाया गया है पूछताछ की जा रही है थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है जमीन संबंधी विवाद सामने आया है बहुत जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी



क्योंकि जमीन संबंधी मामले को लेकर अमूल्य से अधिवक्ता का विवाद चल रहा था लोगों का कहना है की अमूल्य कर्मकार क्षेत्र की खाली पड़ी सरकारी जमीन को घेर कर लाखों के भाव में बेचता है अधिवक्ता प्रकाश यादव उसके इस कार्य का विरोध करते थे जिसकी वजह से उनमें आपसी दुश्मनी थी पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है अधिवक्ता से मिलने जो 2 लोग उसके घर आए थे उनकी भी तो स्टेट बार काउंसिल तलाश की जा रही है सभी अपने-अपने घरों से फरार बताए हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई जाते हैं हत्या के पीछे और भी कारण हैं जिसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है.

अधिवक्ताओं का पेन डाउन अनिश्चितकालीन हड़ताल

दूसरी ओर अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के विरोध में आज जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने पेन डाउन स्ट्राइक अनिश्चितकाल के लिए कर दिया है अधिवक्ताओं का घंटे के अंदर अगर एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अमबशटा और सचिव अनिल कुमार तिवारी ने प्रधान जिला जज से उनके कार्यालय में भेद की और अपनी मांग रख दीक्ष अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है अधिवक्ता वापस अपने काम पर नहीं लौटेंगे इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया की प्रकाश यादव का भाई दिनेश यादव भी अधिवक्ता हैं वह लोग कोर्ट के रेगुलर प्रैक्टिशनर हैं उनका अखियानी जमीन में अपना मकान है लेकिन अवैध जमीन की खरीद बिक्री का वे लोग विरोध कर रहे थे इस बात की भी जानकारी है कि निरंजन प्रसाद नामक एक व्यक्ति का जमीन को लेकर अमूल्य कर्मकार के साथ विवाद चल रहा था अधिवक्ता प्रकाश यादव निरंजन प्रसाद के पैर विकार थे मंगलवार को निरंजन प्रसाद ने उठ जा कर अपने अधिवक्ता प्रकाश यादव से भेंट की थी उसके बाद ही देर रात यह घटना घटित हो गई

बुधवार को बार एसोसिएशन के बड़ी संख्या में सदस्य प्रकाश यादव के घर पहुंचे उनमें अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू मोहम्मद जाहिद इकबाल जयप्रकाश जी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण थे अधिवक्ताओं ने बताया कि जो भी बाहर की ओर से अनुदान या सहायता राशि होती है ओम प्रकाश यादव के परिवार को दी जाएगी परिवार को अधिवक्ताओं ने सांत्वना दी कि वह लोग हर स्थिति में उनके साथ खड़े हैं अधिवक्ताओं ने यह भी घोषणा कर दी है कि हत्यारों की पैरवी जिला कोर्ट का कोई भी वकील नहीं करेगा

बिरसा नगर में अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या को झारखंड स्टेट बार कौंसिल ने भी गंभीरता से लिया है

डेप्युटी चेयरमैन अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला ने एक बयान जारी कर कहा है कि 24 घंटे के अंदर अगर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो स्टेट बार कौंसिल इन सख्त निर्णय लेगा उन्होंने बताया की जमशेदपुर जिला कोर्ट में अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक किया गया है वही उन्होंने मजबूती से आज यह मांग की है की सरकार अधिवक्ता प्रोटक्शन एक्ट यानी अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को अविलंब लागू करें अन्यथा इसके लिए पूरे राज्य के अधिवक्ता आंदोलन करेंगे उल्लेखनीय है कि वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल 6 माह के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी रह चुके हैं अधिवक्ताओं के हित के लिए राजेश कुमार शुक्ल ने लंबे समय से लड़ाई लड़ी है और वह अधिवक्ता सुरक्षा कानून की लागू करने की मांग कर रहे हैं

बिरसानगर अधिवक्ता हत्याकांड में परिजनों द्वारा दिए गए नामित सभी व्यक्तियों को बिरसानगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए थाना लाया: सूत्र

No comments:

Post a Comment

भाजपा के लिए खतरे की घंटी है कल्‍पना सोरेन की सियासी मैदान में धमाकेदार एंट्री

देवानंद सिंह आखिरकार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना सोरेन की सियासी मैदान में एंट्री हो गई है, बकायदा, उन्...